बंद पड़े पित्ती अस्पताल में वर्षों बाद फिर से शुरु होगी चिकित्सा सेवाएं

प्रशासन

कलक्टर ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, चिकित्सा अधिकारियों की ली बैठक

नागौर। // पुराने अस्पताल को पुनः शुरू करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां चल रही है। इसको लेकर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शुक्रवार को अस्पताल का निरीक्षण किया तथा अस्पताल परिसर में चल रहे रिपेयरिंग कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी महेश पंवार ने एक-एक कक्ष व उपलब्ध होने वाली विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल में अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा आगामी सप्ताह तक अस्पलात में सभी कार्य अप-टू-डेट करने के निर्देश दिए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी महेश पंवार ने बताया कि पुराने अस्पताल में जेएलएन की तर्ज पर सभी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं शहरवासियों के लिए हर समय उपलब्ध रहेगी। इसके लिए सम्पूर्ण अस्पताल परिसर की रिपेयरिंग करवाई जा रही है। जहां ओपीडी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, एक्स-रे रुम, सोनोग्राफी कक्ष, लेबर रुम, शिशु वार्ड, प्रसुति वार्ड, आपातकालीन कक्ष सहित मीटिंग हाॅल, स्टाफ रुम आदि का कार्य चल रहा है। जो आगामी सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान जिला कलक्टर ने सम्पूर्ण अस्पताल परिसर का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक सेवाओं के लिए उपलब्ध कक्षों, वार्डो, बायोमेडिकल वेस्ट के लिए चिन्हित किए स्थान आदि का अवलोकन किया।

चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली

इस दौरान जिला कलक्टर ने निरीक्षण के बाद चिकित्सा अधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में जिला कलक्टर पुरोहित ने अस्पताल में आमजन के लिए बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने पर चर्चा की तथा सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं शुरू करवाने के साथ ही मेडिकल काउंटर, निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र, ब्लड बैंक, मिल्क बैंक सहित विभिन्न प्रकार की जांचे आदि सुविधाओं में किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर करना सुनिश्चित करें। साथ ही अस्पताल परिसर में बिजली, पानी, ऑक्सीजन आदि की व्यवस्थाएं सुचारु रुप से हो, इसके लिए प्राथमिकता से कार्य करें।

आवश्यक जांचे व ऑपरेशन की मिलेगी सुविधा

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. महेश पंवार ने बताया कि पुराने अस्पताल के पुनः संचालित होने के बाद आमजन को सभी चिकित्सा सुविधाएं मिलने लगेगी। इसके लिए मरीजों को शहर से दूर नही जाना पड़ेगा। रामदेव पित्ती अस्पताल में आवश्यक जांचे, सोनोग्राफी व एक्स-रे सहित विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध होगी। साथ ही यहां पर आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे है, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके लिए व्यापक तैयारियां कर ली गई तथा आगामी सप्ताह में अस्पताल परिसर में सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को मौके पर बुलाकर फर्श, खिड़किया, दरवाजे, पानी की टंकी आदि कार्यो की जानकारी लेते हुए कहा कि सीवरेज पाइप लाइन का कार्य भी उच्च स्तर का हो, ताकि भविष्य में पाइप लाइन ब्लाॅक होने की समस्या ना आएं। इस दौरान उन्होंने बताया कि बायोमेडिकल वेस्ट के लिए भी जगह चिन्हित कर ली गई है, जहां मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण किया जा सकेगा।

मिल्क बैंक व शिशु वार्ड की भी मिलेगी सुविधा

पुराने अस्पताल परिसर के संचालन के साथ ही यहां पर प्रसुति महिलाओं को भर्ती करने के लिए भी अलग से वार्ड बनाएं गए है। जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा हर समय चिकित्सा सेवाएं सुचारु रहेगी। साथ ही अस्पताल परिसर के पीछे वाले स्थान पर मिल्क बैंक व शिशु वार्ड भी स्थापित किए जाएंगे, जहां बच्चों के लिए आईसीयू वार्ड सहित विभिन्न चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होगी।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश वर्मा, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शीशराम चौधरी,हेल्थ मैनेजर अमित, सहायक लेखाधिकारी सुरेश कुमार सहित संबंधित चिकित्सा अधिकारीगण उपस्थित रहे।