नागौर // लोकसभा आम चुनाव- 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशन में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में मतदान जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला आयोजित हुई।
कार्यशाला में 21 से ज्यादा राजकीय विभाग, स्थानीय निकाय ,क्लब के पदाधिकारीयों ने भाग लिया जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के 75% मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को अपने अधीनस्थ उपखंड एवं ग्राम स्तरीय कार्यालय में समन्वय कर अधिकाधिक मतदान जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) पुरोहित ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लघंन में शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए मोबाइल एप्लीकेशन सी-विजिल को लागू किया जायेगा। इस एप पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होने पर उसका निस्तारण 100 मिनट में कर दिया जायेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह एप किसी भी स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को अधिक से अधिक सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन के संबंध में जागरूक किया जायेगा। साथ ही जिला स्तर पर आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूल और कॉलेजों में बच्चों के माध्यम से सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी देते हुए एप डाउनलोड करवाया जायेगा। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप, केवाईसी एप एवं हेल्पलाइन 1950 की जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, वालिंटियर एवं अन्य सुविधाओं तथा संस्थानों में दृश्यमान स्थान पर विभिन्न मतदाता जागरूकता पोस्टर का प्रदर्शन करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
कार्यशाला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल रणजीत सिंह गोदारा, जिला स्तरीय अधिकारीगण, क्लबों के पदाधिकारीगण एवं जिला स्वीप प्रकोष्ठ के कार्मिक उपस्थित रहे।