नागौर // जिला मुख्यालय स्थित राजकीय आई.टी.आई. को 5 आयरन कूलर भारतीय स्टेट बैंक, गाँधी चौक शाखा द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम (CSR) के तहत भेंट किये गये। जिसके उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि गांधी चौक शाखा के मुख्य प्रबंधक आकाश चतुर्वेदी एवं आईटीआई के उपनिदेशक हीरालाल गोठवाल सहित समूह अनुदेशक रामपाल मण्डा, वरिष्ठ अनुदेशक पवन अरोड़ा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महेशचन्द छीपा, कनिष्ठ सहायक सुमित्रा, अतिथि अनुदेशक पवन जांगड़ा, आसिफ गौरी, देवेन्द्र कुमार कड़लवा, शुभकरण, ओमप्रकाश मोकाला, सहायक कर्मचारी बालकिशन, नरेश बारासा आदि उपस्थित रहे।