गज शुश्रुषा समिति के युवा दोस्तों ने उठाया जिम्मा, निशुल्क पढ़ाई से शुरूआत
मेड़तासिटी // जहाँ चाह वहां राह इसी बात को चरितार्थ किया है गज शुश्रुषा समिति के मित्रो ने। मेड़ता मेळा मैदान मे झुग्गी सेवा बस्ती मे ऱह रहे वंचित लोगों के बच्चों को रोजाना शाम को 2.5 घंटे पढ़ाने का जिम्मा लिया और नियमित कक्षा शुरू कर दी। मेड़ता निजी शिक्षा संस्थान संगठन अध्यक्ष डी डी चारण ने बताया कि हमारे युवा मित्र मंडली कि विवेक लुंकड़ पायल चोपड़ा,कोमल तातेड़, मिताली तातेड़ , ज्योति तातेड़ ,नीलू शर्मा ने हमेशा से सोचा की हम निस्वार्थ भाव से कोई सेवा कार्य करें तो सब कि सहमति थी कि हम सब मिल कर करते है। नमन जैन को अध्यापक रूप में समिति ने नियुक्त किया है।ऐसे मे मेला मैदान के सैकड़ो मजदूर जिनके बच्चे कहीं स्कूल मे जुड़े हुए नहीं है और यू ही भटक एवं नशे पत्ते में रहे है तो इनको पढ़ाने का जिम्मा ले लिया। जोधपुर में भी यह समिति वर्तमान में वंचित एवं सेवा बस्तियों में 9 केंद्र सहित 270 बच्चों को शिक्षित करने की प्रेरणा ली है। केलाश जांगिड़ ने बताया कि अब समस्या बैठा कर पढ़ाने कि आ रही है वर्तमान मे मैदान मे एक चबूतरी बनी हुई उस पर ही बिठा कर सामूहिक पढ़या जा रहा है लेकिन जैसे जैसे गर्मी तेज होगी तो बिना छाया उस पर बेठ कर पढ़ाना भी मुश्किल होगा फिर भी साथियों का जज्बा देखते ही बनता है फिलहाल इन समस्या को भी नजर अंदाज करते हुए साथी पढ़ाने के काम पर लगे हुए है इस मोके पर, कैलाश जांगिड़, अमित टाक, डी डी चारण, सहित बच्चों ने अभिभावकों का आभार जताया।