पहले दिन बंशीवाला मंदिर में हुआ आयोजन, दिलाई मतदान की शपथ
नागौर // लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान की टीम की ओर से जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई नवाचार भी किए जा रहे है। नागौर में मतदाता जागरूकता अभियान के शुंभकर राजहंस के बैनर तले टीम स्वीप नागौर जगह-जगह पहंुचकर आमजन में मतदान के प्रति अलख जगा रही है।
अभियान के तहत टीम स्वीप नागौर की ओर से अब नागौर जिले में आयोजित होने वाले फागोत्सव के दौरान आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता लाने का काम किया जाएगा, जिसका आगाज बुधवार को कर दिया गया। फागोत्सव में लोकतंत्र के महापर्व की अलख जगाने के लिए टीम स्वीप नागौर प्राचीन बंशीवाला मंदिर में पहुंची। यहां शहर भर से आई महिलाओं ने ठाकुरजी के दर्शन कर भक्तिसंगीत के बीच फाग खेली और लोकतंत्र के महापर्व में बढ-चढ़कर भागीदारी लेने का संकल्प लिया।
यहां भगवान के भजनों की प्रस्तुति के बीच फागोत्सव में लोकसभा चुनाव-2024 की जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप)टीम जब बंशीवाला मंदिर पहुंची और यहां उन्होंने सभी महिलाओं से लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की अपील की। स्वीप के जिला कार्डिनेटर मनीष पारीक ने नागौर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक भाग लेने और मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र पर ले जाने वाले दस्तावेजों के बारे में बताया। साथ ही यहां फागोत्सव में निर्वाचन संबंधी मोबाइल एप्स, स्वीप गतिविधियों का संचालन तथा सोशल मीडिया हैण्डल्स की जानकारी देने के साथ-साथ यहां बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं को लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर मतदाता जागरूकता टीम के प्रहलादसिंह झोरड़ा, ईन्द्रा बिश्नोई, दीनदयाल प्रजापत, पूनमसिंह, भूमिका चौबीसा, जितेन्द्र व्यास तथा संजय व्यास मौजूद रहे। फागोत्सव में मतदान के प्रति जागरूकता लाने वाला यह कार्यक्रम 23 मार्च तक संचालित होगा, इसके बाद अन्य नवाचारी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।