एक ही दिन में 482 जगह पर एक लाख से अधिक मनरेगा श्रमिकों ने ली मतदान की शपथ

प्रशासन

नागौर // लोकसभा आम चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार नागौर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर इस अभियान में नवाचार की एक और कड़ी जुड़ गई है।

मतदाता जागरूकता अभियान के जिला नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिलों में मतदाता जागरूकता अभियान की टीम मनरेगा श्रमिकों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रही हैं।
अभियान के तहत बुधवार को जिले की 482 मनरेगा साइट्स पर 1 लाख 25 हजार से अधिक श्रमिकों ने लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प लिया। इस दौरान मतदाता जागरूकता अभियान की टीम के सदस्यों ने मनरेगा साइट्स पर जाकर श्रमिकों को लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई और संकल्प पत्र भरवाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नागौर अरूण कुमार पुरोहित ने आमजन से अपील की है कि प्रत्येक मत अमुल्य है अतः अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें।