नागौर // हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला ने 28 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक aicf के तत्वावधान में आयोजित होने वाली शतरंज में नागौर के शारदापुरम निवासी जेठूसिंह के पुत्र हर्षवर्धन का चयन हुआ है। हर्ष का चयन राज्य टीम में हुआ है। इस पर नागौर जिला चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिलीप भोजक ने हर्षवर्धन व उसके परिवार को बधाई दी है
उन्होंने बताया कि राजस्थान चेस एसोसिएशन के सयुक्त सचिव विनेश शर्मा के मार्गदर्शन से इसे यह सफलता मिली है। इस अवसर पर विनेश शर्मा ने बताया हर्षवर्धन प्रतिभाशाली खिलाड़ी है नागौर ओपन में इसके खेल ने मुझे प्रभावित किया। यह विद्या भारती के खेल प्रकल्प में गोल्ड जीत चुका है। साथ ही स्कूली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में नागौर का प्रतिनिधितव कर चुका है। यह आज रात जयपुर से पूरी टीम के साथ सम्मिलित होकर धर्मशाला के लिये रवाना होगा। विनेश शर्मा ने राज्य सचिव का आभार जताया।