औद्योगिक इकाइयों, प्रतिष्ठानों और कारखानों में हुई स्वीप गतिविधियां

प्रशासन

जिला स्तरीय कार्यक्रम में हुआ पोस्टर विमोचन, उद्यमियों और श्रमिकों ने ली मतदान की शपथ

बीकानेर // आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इक्कीस विभागों के सहयोग से चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को जिले के औद्योगिक क्षेत्रों प्रतिष्ठानों और कारखानों में सामूहिक शपथ सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए। इस दौरान मतदाता जागरूकता से जुड़े संदेशों के बैनर्स प्रदर्शित किए गए और मतदाताओं की सुविधाओं के लिए जारी ई-टूल्स के बारे में बताया गया।
वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम मोदी डेयरी परिसर में आयोजित किया गया। इसमें जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने कार्मिकों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता की गतिविधियों में औद्योगिक इकाइयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस बार भी सभी इकाइयों में जागरूकता की सघन गतिविधियां चलाई जाएं। उन्होंने मतदान दिवस पर श्रमिकों के लिए सवैतनिक अवकाश की जानकारी दी।
इस दौरान महाप्रबंधक गोदारा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पच्चीसिया, उप निदेशक सुरेन्द्र कुमार और प्रशासनिक अधिकारी शेर सिंह सहित अन्य ने स्वीप पोस्टर का विमोचन किया गया।
सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा मतदान तक यह गतिविधियां सतत रूप से संचालित होंगी। उन्होंने प्रत्येक औद्योगिक इकाई में मतदाता जागरूकता से जुड़े बैनर लगाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं की मदद के लिए शुरू किए गए 1950 टोल फ्री नंबर, सक्षमा, सी -विजिल और वीएचए ऐप, होम वोटिंग आदि के बारे में बताया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष पचीसिया ने कहा कि संघ द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी।

औद्योगिक इकाइयों में आयोजित हुई जागरूकता की गतिविधियां

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता के अनेक आयोजन हुए। राज मंदिर उद्योग औद्योगिक क्षेत्र बिकानेर, करणी एग्रो लूणकरणसर, हनुमान इंडस्ट्रीज लूणकरणसर, राज सर्जिको प्राइवेट लिमिटेड नापासर, जगदीश प्रसाद बजरंग लाल लूणकरणसर, विश्वकर्मा स्टील रेलिंग एंड फर्नीचर हाउस पूगल, श्री विश्वकर्मा बैटरी उद्योग पांचू, गोदावरी फूड्स इंटरनेशनल रानी बाजार, राजमोगर फैक्ट्री रानीबाजार, बभूतमल पुरखचंद लूणकरणसर, शक्ति स्कोरिंग एण्ड मिलिंग मिल्स रानी बाजार, श्री बांके जी इंटरप्राइजेज, बीछवाल एम एम उद्योग, बीछवाल महालक्ष्मी इंडस्टरीज रानी बाजार, राजश्री प्रोडक्ट्स रानी बाजार, कृष्णा इंडस्ट्रीज एरिया, वर्धमान इंडस्ट्रीज, रानी बाजार सोनावत एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड, बच्चू भाई दाल मिल करणी इंडस्ट्रीज एरिया बीकानेर, एसके इंडस्टरीज खारा में स्वीप की विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई।