नागौर एसपी के निर्देशन में नाकाबंदी के दौरान पकड़ा 7 करोड रुपए का अवैध डोडा पोस्त चूरा

क्राइम

पुलिस की अब तक की प्रदेश के सबसे बड़ी कार्रवाई

नागौर // नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना हल्के में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने तिरपाल से ढके एक ट्रक को रुकवाया और तलाशी ली तो उसमें 7 करोड रुपए का अवैध मादक पदार्थ यानी डोडा पोस्ट चूरा बरामद हुआ है। इस दौरान एक व्यक्ति मौके से भाग छूटा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नागौर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस (आई.पी.एस.) द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सघन नाकाबंदी व धरपकड़ किये जाने के आदेशों की पालना में सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागौर के निर्देशन व नारायण कुमार बाजिया वृताधिकारी नागौर के निकटतम सुपरविजन में स्वागत पाण्ड्या थानाधिकारी श्रीबालाजी के नेतृत्व में गठित टीम ने दौराने नाकाबंदी पुलिस थाना श्रीबालाजी के सामने पर नाकाबंदी एक ट्रक में से 173 कट्टों में 4622 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पद जब्त किया है। ट्रक की एस्कोर्ट कर रही एक स्विफ्ट कार को जब्त कर नाका 2/4 नयों राकेश तथा शफी मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। जब्तशुदा अवैध डोडा पोस्त की बाजार कीमत लगभ 6,93,33,750/- रूपये आंकी गई है।

एसपी नारायण टोगस ने बताया कि 01 अप्रैल 2024 को श्रीबालाजी थाना अधिकारी स्वागत पाण्ड्या के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दौराने नाकाबंदी पुलिस थाना श्रीबालाजी के सामने लगे नाका पर नाकाबंदी करते हुए नागौर से बीकानेर की तरफ आ रही, एक स्विफ्ट गाड़ी को रूकवाया जो मादक पदार्थ से भरे ट्रक के आगे चलकर एस्कोर्ट के रूप में कार्य कर ही थी। इसी दौरान एक ट्रक जिस पर ऊपर तिरपाल लगा हुआ था, नाकाबंदी पर आकर रूका जिसको रूकवाया तो एक ट्रक में खलासी साईड की तरफ बैठा व्यक्ति पुलिस नाकाबंदी को देखकर फरार हो गया। जिसको पकड़ने के प्रयास किये परन्तु रात्रि के समय का फायदा उठाकर व्यक्ति रूहपोश हो गया। रूकवाये गये दोनों वाहनों व व्यक्तियों की नियमानुसार तलाशी ली गई तो ट्रक में 173 कट्टों में डोडा चूरा भरा होना पाया जिनका तौल किया गया तो समस्त कट्टों में भरे डोडा चूरा का कुल वजन करीब 4622 किलो 250 ग्राम हुआ, जिस पर अवैध मादक पदार्थ को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट व फर्जी नम्बर प्लेट उपयोग करने के संबंध में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

इनको किया गिरप्तार

  1. राकेश यादव पुत्र वेदनाथ यादव उम्र 26 साल निवासी कलवारा थाना सिगवाडा जिला दरभंगा बिहार।
  2. सफी मौहम्मद पुत्र बाबूजी मुस्लिम लुहार उम्र 35 सालनिवासी रूण थाना कुचेरा जिला नागौर।

इनका रहा विशेष योगदान

उक्त कार्यवाही में थानाधिकारी स्वागत पाण्ड्या, धुलाराम कानि. 374, जगदीश कानि. 1483 तथा रामचन्द्र कानि. 305 का विशेष योगदान रहा।