जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण

प्रशासन

हैप्पी अवर्स (प्रातः 7 से 10 बजे) में मतदाताओं को मतदान के लिए करें प्रेरित – रिटर्निंग अधिकारी

नागौर // लोकसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं भय मुक्त करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार पुरोहित ने बुधवार को लोकसभा क्षेत्र के जायल विधानसभा के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और उपखंड कार्यालय में सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली ।

रिटर्निंग अधिकारी श्री पुरोहित ने महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तरनाऊ में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधितों को निर्देशित किया कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए‌ तथा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे वैब कास्टिंग आदि समय पर पूरा कराएं।निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर रेम्प, रोशनी, पेयजल की उचित व्यवस्था का भी अवलोकन किया।

उन्होंने सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना कराने एवं मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने,हैप्पी अवर्स में मतदान के लिए प्रेरित करने, भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुसार ईवीएम की पुख्ता सुरक्षा, होम वोटिंग में आयोग के निर्देशानुसार मतदान करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अभिलाषा सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।