नागौर // राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अलाय में स्व. भुराराम सुथार की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा, दंत एवं आयुर्वेदिक परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 283 ज़रूरतमंद लोगों ने पंजीयन कराकर उपचार का लाभ प्राप्त किया। अन्धता रोकथाम सप्ताह दिनांक 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक चलेगा इसी के अंतर्गत आयोजित शिविर का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि हज़ारी राम जाणी व गंगाविशन डेलु दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में सूरत के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी.पी. मिस्त्री ने नेत्र जाँच कर परामर्श दिया जिसमें 16 मरीज़ों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन उरमूल ज्योति संस्थानों नोखा में किया गया।
डॉक्टर पोकरराम सुथार व डॉ अनिल बोथरा द्वारा दंत रोगियों को परामर्श दिया गया डॉक्टर भगवाना राम बाना ने आयुर्वेदिक परामर्श दिया । डॉक्टर अमित परियार ने फिजियोथेरेपी परामर्श दिया। डॉक्टर बी. आर. सारण ने जीवन रक्षक प्रणाली CPR (बेसिक लाइफ़ सपोर्ट) का प्रशिक्षण दिया जिसमें 35 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया इस अवसर पर 70 यूनिट रक्तदान भी रक्तवीरों ने किया।
इस अवसर पर मांगीलाल हजारीराम, मोहन राम सुथार, गौरीशंकर जोशी, विमल बाबू बोहरा, विशाल जोशी, अजय तिवारी, खेराज राम प्रजापत, निर्मल कुमार, भंवरलाल नाईं हनुमान राम, हनुमान सिंह आदि मौजूद रहे।