नागौर टेबल टेनिस संघ के चुनाव में उमेश कुमार शर्मा अध्यक्ष व देवलिया सचिव निर्वाचित

आसपास

नागौर // जिला टेबल टेनिस संघ नागौर के चुनाव जिला मुख्यालय पर देर शाम “होटल राज इन” में संपन्न हुए। जिला टेबल टेनिस संघ के चुनाव संपन्न करवाने के लिए राजस्थान टेबल टेनिस संघ द्वारा जारी तदर्थ समिति के संयोजक प्रद्युम्न देवलिया के तत्वावधान में चुनाव अधिकारी बाबूलाल डूकिया के द्वारा की गई। जिला नागौर की क्रीड़ा परिषद की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में जिला खेल अधिकारी सोहनलाल गोदारा व राजस्थान टेबल टेनिस संघ की तरफ से पर्यवेक्षक के रूप में सचिव राजस्थान टेबल टेनिस संघ संजय गहलोत की उपस्थिति में चुनावी प्रक्रिया में जिला टेबल टेनिस संघ की नवीन कार्यकारिणी की सर्व सहमति से घोषणा की गई।

ये कार्यकारिणी घोषित

अध्यक्ष पद पर उमेश कुमार शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर हनुमान सिंह देवड़ा व दिलीप भोजक उपाध्यक्ष पद पर रामावतार प्रजापत, राकेश टेलर, जस्सा राम, सचिव पद पर प्रद्युमन देवलिया, कोषाध्यक्ष पद पर विनेश कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव सद्दाम हुसैन, मनीष सैनी व प्रहलाद चोधरी चौधरी कार्यकारी सदस्य के रूप में बालवीर आचार्य, कालूदास वैष्णव, रामनारायण बेड़ा ,सिद्धार्थ शर्मा को मनोनीत किया। इस अवसर पर राजस्थान टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष मुकुल गुप्ता सचिव संजय गहलोत ने नवगठित कार्यकारिणी को माला- साफा पहनकर व स्मृति चिन्ह देकर बधाई प्रेषित की और आगामी समय में राज्य स्तरीय रैंकिंग की प्रतियोगिता नागौर में आयोजित करने एवं खेल के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिय।
इस अवसर राजस्थान एस.जी.एफ.आई टेबल टेनिस के चीफ सिलेक्टर भवानी शंकर शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशाल, जस्सा राम, मुकेश ने सहयोग किया। अंत में सचिव प्रद्युम्न देवलिया ने सभी का आभार जताया और कहा की जिले की प्रतिभाओं को जिले में अच्छा मंच प्रदान करने तथा जिले में टेबल टेनिस का एक सुदृढ़ वातावरण निर्माण में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।