नागौर में पहली बार हुआ ऐसा अनूठा आयोजन
नागौर // जिला मुख्यालय पर 17 अप्रैल को होने वाली विशाल व भव्य शोभायात्रा की तैयारी के निमित्त जागृत दुर्गा शक्ति समिति, नागौर व मरुधरा महिला मंच के तत्वावधान में वाहन रैली का आयोजन किया गया। सिर पर केसरिया साफा पहनकर तीन पीढ़ियों की मातृशक्ति ने इस वाहन रैली में सहभागिता दी गई। जहां एक और 65-70 आयु वर्ग की महिलाएं इस रैली में उद्घोष लग रही थी वहीं नव युवतियों के साथ-साथ बालिकाओं ने भी उत्सव व उमंग के साथ इस रैली में भाग लिया।
श्री रामनवमी आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने भगवा पताका दिखाकर इस वाहन रैली का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी ने उद्घोष लगाकर मातृशक्ति का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ दीपिका व्यास ने कहा कि हम सब मातृशक्ति को एकत्र होकर देश हित में अपने भूमिका का निर्वहन करना है। उन्होंने कहा अपने को घर के कार्यों में तथा समाज के कार्यों में संतुलन बनाना है तथा निष्ठापूर्वक अपना करते हुए कर्म, धर्म व संस्कृति का पालन करना है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र सेविका समिति की जोधपुर प्रांत सहसंपर्क प्रमुख धनपूर्णा गहलोत ने बौद्धिक पाथेय प्रदान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मातृ शक्ति को संगठित होकर समाज तथा धर्म और संस्कृति को बचाने में आगे आना होगा। बसंती जी राठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कमला चरण ने अतिथियों का परिचय करवाया। मंच संचालन गुंजन शर्मा ने किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर राष्ट्र सेविका समिति की इंदु चौधरी, अरुण दहिया, सुधा अग्रवाल, रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सूरजमल भाटी, मंत्री मनीष शर्मा, समाजसेवी हरिराम धारणिया, प्रवीण बांठिया, विश्व हिंदू परिषद के रामेश्वर सारस्वत, मेघराज राव, सेवा भारती के पुरुषोत्तम राजवंशी, चंपालाल सांखला, नगर संघ चालक मुकेश भाटी, अजय शर्मा, उम्मेद सिंह राजपुरोहित सहित सेविका समिति दुर्गा वाहिनी मरुधरा महिला मंच जागृत दुर्गा समिति के पदाधिकारीगण कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थिति रही।