अजमेर // अजमेर के पालरा औद्योगिक क्षेत्र मे लघु उद्योग भारती के प्रस्तावित भवन का शिलान्यास किया गया। यह भवन बनने के बाद लघु उद्योग भारती की संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा के लिये भी उपयोगी साबित होगा।
अजमेर राजस्थान के केन्द्र मे स्थित होने से यह भवन संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा। साथ में आज अजमेर मे लघु उद्योग भारती महिला इकाई का शुभारम्भ किया गया। यह चित्तौड़ प्रान्त की 8 वी व राजस्थान प्रदेश की 16 वी महिला इकाई है। इकाई अध्यक्ष का दायित्व दिव्या सोमानी व सचिव का दायित्व अंकिता कुमावत को दिया गया।
आज के भूमि पूजन के कार्यक्रम मे राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठनमंत्री आदरणीय प्रकाशचन्द्र, अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, अखिल भारतीय सचिव नरेश पारीक, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष शातिलाल बालड़, राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेशचन्द्र अग्रवाल, श्रीमती अंजूसिह, नटवरलाल अजमेरा, कोषाध्यक्ष अरूण जाजोदिया, चितौड प्रान्त अध्यक्ष पवनकुमार गोयल, महामंत्री प्रवीण गुप्ता, संयुक्त महामंत्री दीपक शर्मा, जयपुर प्रान्त महामंत्री श्रीमती सुनिता शर्मा, राजेश बंसल, अजीत अग्रवाल, उमेश गोयल, दशरथ तंवर, कुणाल सहित उद्यमीगण उपस्थित रहे।
