बीकानेर // होली के बाद शहर के दम्माणी चौक में बंद पडी हाईमास्ट लाइट बुधवार को चालू हो गई। उदय भास्कर ने दो दिन पूर्व ही इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और इस हेरिटेज चैक में रूप में प्रसिद्ध दम्माणी चौक की सुध ली। रामनवमी के मौके पर शाम गहराते ही दम्माणी चौक अंधेरे की आगोश से बाहर निकल आया और पूरा चैक हाईमास्ट की दुधिया रोशनी से नहा उठा। मोहल्लेवासियों ने भी राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि होली के बाद से ही अनेक बडे ऐतिहासिक चौक इन दिनों अंधेरे में डूबे हुए थे। जिसकी सबसे बडी मिसाल हेरिटैज चौक के रूप में पर्यटन विभाग में दर्ज दम्माणी चौक था। यहां लंबे समय से हाईमास्ट लाइट बंद थी। मोहल्लेवासी शिकायत भी दर्ज करा चुके थे मगर कोई कार्रवाई नहीं होने पर उदय भास्कर के संज्ञान में यह मामला आया। उदय भास्कर ने इस इलाके के पार्षद दुलीचंद से जानकारी ली तो पता चला कि ठेका निरस्त होने की वजह से लाइट बंद है। इस बाबत नगर निगम व यूआईटी अधिकारियों के बयान लेने के दौरान सभी ने जल्द ही हाईमास्ट लाइट शुरू करने का आश्वासन दिया था। अब बुधवार शाम को हाईमास्ट लाइट चालू हो गई।