बीकानेर // वर्ष 2024 स्व. महाराजा डॉ. करणीसिंहजी की जन्मशताब्दि वर्ष के रुप में मनाया जा रहा हैं। इस अवसर पर ना सिर्फ बीकानेर राजपरिवार द्वारा स्थापित विभिन्न ट्रस्स्टों के माध्यम से अपितू अन्य संस्थाओं / व्यक्तियों द्वारा भी स्व. महाराजा साहब को श्रृद्धांजलि स्वरुप एवं स्मृति को चीरस्थायी बनाए रखने हेतू विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन करवाया जा रहा हैं।
इसी क्रम में महाराजा डॉ. करणीसिंह की शुटिंग उपलब्धियों को देखते हुए उनके जन्मशताब्दि के अवसर पर सनराइज शूटिंग अकादमी द्वारा बीकानेर में 18 अप्रैल 2024 से 22 अप्रैल 2024 तक डॉक्टर करणीसिंह शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा हैं। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन महाराजा डॉ करणीसिंहजी की ज्येष्ठ पुत्री एवं महाराजा गंगासिंहजी ट्रस्ट की अध्यक्षा, प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी, अर्जुन एवार्डी द्वारा आज किया गया। उद्घाटन के अवसर पर प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने शूटिंग चैंपियनशिप के प्रतिभागियों से वार्तालाप कर अपने शूटिंग अनुभावों को सांझा किया तथा खिलाड़ियों को सफलता के मंत्र बताएँ। चैंपियनशिप के डॉयरेक्टर रघुवीरसिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 1000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें कई ख्यातनाम शुटिंग खिलाड़ी शामिल हैं।