परशुराम जयंती पर निकली शोभा यात्रा, विहिप ने किया स्वागत

धर्म-कर्म

नागौर // भगवान विष्णु के छठे अवतार श्री परशुराम जी की जयंती आज शहर में धूमधाम के साथ मनाई गई जयंती के अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई इस शोभा यात्रा का लोहियों के चौक में पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा शोभा यात्रा में परशुराम जी की सजीव झांकी पर माल्यार्पण करके तथा पुष्प वर्षा के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत सत्कार किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक मांगीलाल बंसल, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख पुखराज सांखला,परिषद के जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत, लघु उद्योग भारती के भोजराज सारस्वत, वीएचपी के जिला मंत्री मेघराज राव, सह मंत्री रामनिवास झाड़वाल, कोषाध्यक्ष गणेश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष प्रवीण बांठिया, धर्म प्रसार प्रमुख राधेश्याम टोगसिया, वीएचपी के प्रखंड अध्यक्ष बालमुकंद ओझा, बजरंग दल के अनिल खदाव, युवराज सैनी, सेवा भारती के पुरुषोत्तम राजवंशी, नागर चंद भार्गव, बाबूलाल टाक, सुरेश अटल,बड़ली विकास समिति के चेनाराम कच्छावा, रामनवमी महोत्सव समिति के दिलीप पीति, नथूराम सांखला, दाऊलाल दाधीच, कुशाल व्यास, विपुल राव, युवान सारस्वत, सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं अन्य सभी संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता शोभा यात्रा के स्वागत में उपस्थित रहे।