नागौर : स्टेडियम में 5.5 करोड़ की लागत से बन रहा इंडोर खेल हॉल व 2.79 करोड़ की लागत से बनेगा यूथ हॉस्टल

प्रशासन

जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

नागौर // जिला मुख्यालय स्थित राजकीय खेल स्टेडियम में साढ़े पांच करोड़ की लागत से बन रहे बहुउद्देशीय इंडोर खेल हॉल और 2 करोड़ 79 लाख की लागत से बन रहे यूथ हॉस्टल का शनिवार को जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की तथा संबंधित फर्म को उच्च गुणवत्ता से निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने निर्माण कार्य की स्थिति देखी तथा वहां कार्यरत फर्म के प्रतिनिधि से आगामी कार्य योजना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आरएसआरडीसी के अधिकारियों से कार्य की गुणवत्ता, लागत, कार्य की स्थिति व कार्य पूर्ण करने की समय सीमा आदि की जानकारी ली।

गौरतलब है कि जिला खेल स्टेडियम में पूर्व में निर्मित इंडोर हॉल के पास नई खेल सुविधाओं के लिए एक और इंडोर हॉल का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं दूसरी ओर कबड्डी एवं अन्य खेल के खिलाड़ियों के लिए यूथ हॉस्टल का निर्माण भी किया जा रहा है। जिसका जिला कलक्टर ने निरीक्षण किया और दोनों ही कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते तथा खिलाड़ियों के लिए उच्च क्वालिटी से निर्माण कार्य पूर्ण करें, ताकि जिले के खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधा मिल सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे है।