नागौर // नीति आयोग द्वारा आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के तहत जिले से चयनित जायल ब्लॉक के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित बैठक के अंतर्गत 40 इंडीकेटर्स से संबंधित सभी विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार जायल में आयोजित हुई। जिला कलक्टर श्री पुरोहित ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समन्वित प्रयास करते हुए कार्य करने की बात कही। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस दिशा में प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर अरुण पुरोहित ने बैठक में ब्लॉक विकास रणनीति पर कार्य करने के निर्देश दिए एवं विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें स्वास्थ्य, स्वच्छता अभियान, जलापूर्ति और शिक्षा संबंधी योजनाओं व अन्य आधारभूत सुविधाओं एवं महिला बाल विकास की स्थिति का विश्लेषण किया गया। स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया। विभिन्न योजनाओं के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य ब्लॉक में जारी विकास योजनाओं की समीक्षा करना और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करना है। बैठक में उपखंड अधिकारी जायल अभिलाषा, तहसीलदार डेह हर्षिता मिढ़ा एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।