नागौर // जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने गुरुवार को जायल की ग्राम पंचायत रातंगा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। पुरोहित ने सभी परिवेदनाओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि गर्मी के मद्देनजर विभागीय अधिकारी इस पर पूर्ण नजर रखें। उन्होंने हीट वेव के मद्देनजर ग्रामीणों से पूर्ण सावधानी बरतने का आह्वान किया। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्यवाही हो।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा तहसीलदार डेह हर्षिता मिढ़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।