नागौर कलक्टर ने रेलवे स्टेशन पर छाया-पानी का किया अवलोकन

प्रशासन

नागौर // जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने सोमवार को शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए बिजली व छाया-पानी की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए पीने का पानी तथा स्टेशन पर पर्याप्त छाया व बिजली की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में उन्होंने शहर के वल्लभ चौक के पास स्थित रोडवेज बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया तथा वहां यात्रियों के लिए पीने के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा वेटिंग रूम में कूलर, पंखे आदि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।