पर्यावरण प्रेमी लल्लूसा ने पक्षियों के लिए लगाए घरौंदे व परिण्डे

धर्म-कर्म

नागौर // विश्व पर्यावरण दिवस के सन्दर्भ में गौरैया बचाओ अभियान 2024 के तहत ललित आचार्य उर्फ लल्लूसा टेंट व लाइट वाले व सहयोगी अमित सेन के द्वारा आज अमावस्या के उपलक्ष में आने के समय पर पक्षियों के लिए घरौंदे लगाए व परिण्डे बांधे। श्री महावीर गौशाला गुडला चौराहा, श्री महावीर को गौ सेवा समिति राठौड़ी कुआं,नागौर नगर परिषद परिसर में निशुल्क गौरेया के घरौंदे व परिंडे व चुगा पात्र, विभिन्न स्थानों पर लगाये गये।

इस शुभ अवसर पर नगर परिषद नागौर में मौजूद सभापति श्रीमती मीतू बोथरा व नवरत्न बोथरा, और अन्य पार्षद व स्टाफमय मौजूद रहे। हनुमान मन्दिर नया दरवाज़ा में घरौंदे व परिंडे निशुल्क वितरण किए गये।