अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारियो के लिए बैठक आयोजित

प्रशासन

कलक्टर ने किया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पोस्टर का विमोचन

नागौर // अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( 21 जून ) का आयोजन जिला मुख्यालय, समस्त ब्लाक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुचारू और व्यवस्थित रूप से किए जाने के संबंध में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्टर सभागार में आयोजित हुई । बैठक में ज़िला कलक्टर ने सभी विभागों एवं उपखंडों पर इस आयोजन को व्यापक स्तर पर सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए ।

इस दौरान ज़िला कलक्टर पुरोहित ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारीयों को कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी। जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि सभी विभाग योग दिवस को सफल बनाने के लिए प्रयास करें एवं योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी निभाएं।साथ ही उन्होंने नमस्ते योग ऐप, Y-Break ऐप, योग कैलेंडर, योग पुस्तकों को अधिकतम राजकीय कार्यालयों में उपयोग करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए । जिला कलक्टर ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का पोस्टर विमोचन कर अधिकाधिक प्रचार -प्रसार के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अतिरिक्त ज़िला कलक्टर चम्पालाल जीनगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नुर मोहम्मद, उपखंड अधिकारी सुनील कुमार सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।