102 प्रतिभावान भैया बहनों का किया सम्मान

शिक्षा

नागौर // शारदा बाल निकेतन विद्यालय नागौर में आज कक्षा पंचमी एवं अष्टमी बोर्ड में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले 102 प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह विद्यालय सभागार में बालिका विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती सोहन कौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र आनंद व्यास एवं नरेंद्र कच्छावा तथा मातृ भारती संगठन की कोषाध्यक्ष एवं पूर्व छात्रा कुसुम जोशी विशेष तिथि के नाते मौजूद रहे।

शताब्दी विस्तारक रुद्र कुमार शर्मा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के नाते मौजूद रहे अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन अरविंद बौड़ा ने किया । प्रबंध समिति के शैक्षिक प्रमुख रामप्रसाद कासनिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर आनंद व्यास ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में आगे बढ़ने हेतु कठिन परिश्रम तथा लग्न के साथ कार्य करने से सफलता मिलती है रुद्र कुमार शर्मा ने सभी भैया बहनों को नैतिकता के साथ समाज तथा देश धर्म और संस्कृति को बचाने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में जितेंद्र वैष्णव, बजरंग सांखला, श्रीमती बसंती राठी, मंजू सारस्वत, जिला सचिव राम सिंह राठौड़, भोजराज सारस्वत, गणेश बुगासरा, प्रेमचंद हर्षवाल, कमला चारण, अरुणा दहिया, मोना व्यास, सहित सभी प्रतिभावान भैया बहन एवं बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।