महावीर इंटरनेशनल की ओर से रोग निदान केंद्र में हुआ आयोजन
नागौर // महावीर इंटरनेशनल नागौर केंद्र और कृष्णा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल जोधपुर के सयुंक्त तत्वावधान में 21वां फिजिशियन जाँच एवम परामर्श शिविर का आयोजन आज रविवार को रोग निदान केंद्र महाबीर इंटरनेशनल नागौर में किया गया।
संस्था के अध्यक्ष वीर गौतमचंद कोठारी ओर शिविर संयोजक वीर राजेश रावल ने बताया कि शिविर में कृष्णा हॉस्पिटल जोधपुर के सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉ सिद्धार्थ सोनी द्वारा उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, बुखार, एसिडिटी, पेटदर्द, पीलिया पेट के अन्य रोग, सरदर्द, माईग्रेन, श्वास रोग, सर्वाईकल, थाइराइड सम्बंधित रोग की जाँच कर परामर्श दिया गया। जांच एवम परामर्श शिविर में आज 32 मरीजों ने जाँच करवाकर परामर्श लिया।
मीडिया प्रभारी शिव शंकर व्यास ने बताया कि इस अवसर पर वीर गोतम चन्द कोठारी, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन, नरेंद्र संखलेचा, राखी जैन, लेब तकनीशियन वसीम खान ,मोहित, अल्लाउदीन शेख, अल्तमश, शिवपुरी, रिंकू सिंह मीणा मौजूद थे।
