मुदित की घातक गेंदबाजी से डीडीसीसी ने जीता मुकाबला

आसपास

बीकानेर // जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में धरणीधर खेल मैदान पर अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी रविवार को प्रारंभ हुई। जिला क्रिकेट संघ के सयुक्त सचिव अनिल सिडाना ने बताया कि पहले दिन खेले गए मैच में डीडीसीसी ने मुदित उपाध्याय की घातक गेंदबाजी की बदौलत सिडाना स्पोर्ट्स क्लब को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडाना स्पोर्ट्स क्लब 84 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जीतेश ने सर्वाधिक 16 रनों का योगदान दिया।

डीडीसीएसी क्लब के मुदित ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 19 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया। पंकज ने 3 और पवन व्यास ने 2 विकेट लिए। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए डीडीसीएस क्लब ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्त कर लिया। डीडीसीसी क्लब की ओर से हंसराज प्रजापत ने 29 व विनीत व्यास ने 19 रन बनाए। सिडाना स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से अजय सियाग ने दो विकेट लिए। इससे पहले जिला संघ के उपाध्यक्ष अफरोज खान ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। प्रकाश चूरा और वीरेंद्र चावला ने अंपायर की भूमिका निभाई।