नागौर // शारदा बालिका निकेतन विद्यालय में संस्कृत सप्ताह मनाया जाएगा। कार्यक्रम के प्रभारी सीमा मिश्रा ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु संस्कृत विषय से संबंधित अनेक प्रकार के आयोजन विद्यालय में आयोजित होंगे। संस्कृत सप्ताह का आज उद्घाटन कार्यक्रम नागौर रामद्वारा के महंत जानकी दास महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक लेखा अधिकारी एवं विद्यालय की पूर्व छात्रा सोनू चौधरी नें की।

उद्घाटन के अवसर पर महंत जानकीदास महाराज ने कहा कि दुनिया में सबसे पहले संस्कृत भाषा का ही अवतरण “हुआ था जिसकी महिमा सनातन धर्म के वेद पुराणों में वर्णित है ऋग्वेद की भाषा भी संस्कृत ही है इसलिए संस्कृत को वेद वाणी भी कहते हैं तथा देवताओं की भाषा होने के कारण इसे देववाणी भी कहते हैं ।
महंत ने कहा कि संस्कृत भाषा एक संस्कार है देश की संस्कृति है जो व्यक्ति संस्कृत बोलते हैं उनका सर्वांगीण विकास होता है तथा सभी भाषाओं की जननी भी संस्कृत है प्राचीन समय में सभी भाषाओं की संस्कृति से ही उत्पत्ति हुई है उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जैसी भाषा बोलते हैं वह वैसे ही संस्कार होते हैं। भाषा अपना संस्कार लेकर ही आती है। उन्होंने संस्कृत भाषा के कई सूत्र छात्राओं को बताएं संस्कृत भाषा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ भाषा है।
कार्यक्रम कीअतिथि सोनू चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनेक प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्मरण शक्ति को बढ़ाकर अपने आप को सर्वश्रेष्ठ बनाएं संस्कृत भाषा और संस्कृति का सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व है।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा संस्कृत के सुभाषितानि की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया विद्यालय की प्रधानाचार्य कमला चारण ने धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही आचार्य पुष्पा चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई विद्यालय की छात्राओं ने संस्कृत गीत प्रस्तुत किया।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।