अतिरिक्त शिक्षा निदेशक व संयुक्त शिक्षा निदेशक का किया सम्मान

शिक्षा

बीकानेर // फिजिकल टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष धूमल भाटी तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा के साथ टेनस के मोहम्मद नईम लोदी, जिम्नास्टिक के शिवराज सिंह शेखावत, अजय बिठू, एन डी पणया सहित शारीरिक शिक्षा से जुड़े कोच ने सबसे पहले अतिरिक्त निदेशक शैलेन्द्र देवड़ा का शिक्षा निदेशालय जाकर सम्मान किया और बीकानेर का स्कूल खेलो में पूरे राज्य में उच्च स्तर के बारे में बताया।

इस अवसर पर अतिरिक्त शिक्षा निदेशक शैलेंद्र देवड़ा ने विभाग की तरफ से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि कभी भी कोई जायज सहायता की आवश्यकता हो मुझे सीधा कहे। इसके बात संयुक्त निदेशक सुनीता चावला का भी सम्मान किया और बीकानेर की विभिन्न खेल गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान उप जिला शिक्षा अधिकारी राजश्री, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पदमा तिलयानी भी साथ थीं।