बीकानेर जिला उद्योग संघ की आर्ट गैलेरी ऊँट उत्सव कार्यक्रम में शामिल हो : पचीसिया

प्रशासन

बीकानेर // जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने संघ परिसर में स्थित आर्ट गैलेरी को ऊंट उत्सव कार्यक्रम के श्रृंखला में शामिल किए जाने की मांग उठाई है।

पचीसिया ने बताया कि बीकानेर के 500 सालों के इतिहास, बीकानेर की कला साहित्य, यहाँ के तीज त्योंहार, मेले, तालाब, बावड़ियां, रम्मतों तथा अनेक ऐसे पौराणिक छायाचित्रों को अपने अंदर समेटी हुई आर्ट गैलेरी को ऊँट उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में शामिल करना चाहिए । जिला उद्योग संघ के कार्यालय में यह आर्ट गैलरी इन दिनों देसी पर्यटकों की पहली पसंद बन गई है। यदि इसे ऊंट उत्सव में शामिल किया जाता है तो विदेशी पर्यटकों को भी एक ही छत के नीचे बीकानेर को समझने का अवसर मिल जाएगा।
पचीसिया ने यह मांग ऊंट उत्सव के कार्यक्रमों के लिए सुझाव व नवाचारों की जानकारी हेतु आज जिला उधोग संघ पहुचीं पर्यटन विभाग अधिकारी नेहा शेखावत के समक्ष रखी।

पचीसिया ने बताया कि 28 नवंबर को ऊँट उत्सव के सम्बन्ध में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में भी बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा इस आर्ट गैलेरी को पर्यटकों हेतु आयोजित भ्रमण एवं दर्शन के कार्यक्रमों की श्रंखला में शामिल करने हेतु चर्चा की गई थी ताकि आने वाले पर्यटकों को एक ही छत के नीचे पूरे बीकानेर के दर्शन सुलभ हो सके।बीकानेर जिला उद्योग संघ की इस आर्ट गैलेरी में बीकानेर के इतिहास को दर्शाने वाली ऐसी दुर्लभ तस्वीरों से सजाया गया है कि इसे मिनी पर्यटन केंद्र कहा जाए तो भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इस गैलेरी में दुर्लभ छायाचित्रों के साथ साथ विशेषज्ञ दस्तकार से हाथों से भी केवल बीकानेर ही नहीं भारत के आन बान और शान शख्शियतों की चित्रकारी करवाई गई है जो कि ऐतिहासिक परिदृश्य का एक अनुपम तथा अनूठा उदाहरण है। साथ ही यह गैलेरी निश्चय ही आने वाले पर्यटकों के लिए बीकानेर को जानने समझने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी | इस अवसर पर पवन शर्मा, दिलीप रंगा, रघुवीर झंवर आदि उपस्थित थे।