



बड़ी संख्या में भक्तों ने निभाई भागीदारी
बीकानेर // श्री श्री 1008 उदयगिरि जी महाराज और उदय योगी हनुमान मंदिर में नववर्ष के अवसर पर विशेष अखंड श्री रामचरितमानस गान और थाली प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसकी पूर्णाहुति रविवार सायं को महाआरती के साथ हुई।

कार्यक्रम से जुड़े अनिल हर्ष ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर को रंगीन रोशनी से सजाया गया और सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने भागीदारी निभाकर इस याद कर बना दिया। महाआरती के अवसर पर उदयगिरि जी की और योगी हनुमान जी के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। आयोजन में राजस्थान के पूर्व मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला और पं.जुगलकिशोर ओझा (पुजारीबाबा) ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं को शुभाशीष देते हुए धर्म के विषय में बात रखी।
इस अवसर पर समाजसेवी और उदयगिरि जी के भक्त समाजसेवी चंद्रेश हर्ष, करणीदान हर्ष, हरि हर्ष, विकास हर्ष, रामकुमार पुरोहित, दाऊ लाल व कोलकाता से आये उमेश आचार्य सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भागीदारी निभाई और पूजन कार्यक्रम और आरती में शामिल हुए।
मानस गान हेतु बीकानेर के वरिष्ठ मानस पाठी नारायण पुरोहित, जोगेंद्र श्रीमाली, भँवर सारस्वत, अशोक रंगा, किशोर पुरोहित, मगन सेवग, शिव सेवग, अजय मारू, सुरेश जोशी, राजा सांखी, विनय किराडू, गोपाल सेवग, रामकुमार मत्तड़, कन्हैया लाल जोशी, रौनक पुरोहित के साथ किशोर मानस पाठी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अनिल हर्ष, अशोक पुरोहित, खेमचंद हर्ष ने सभी व्यवस्था को संपादित किया।



