




राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए भरा पर्चा, चुनाव 11 को
जोधपुर // राजस्थान हाई कोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के द्विवार्षिक चुनाव 11 दिसम्बर को होंगे। इन चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में सरगर्मियां तेज हो गई है। आज राजस्थान सरकार के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता मनीष कुमार व्यास ने भी चुनाव मैदान में दम ठोंक दिया है। व्यास ने अध्यक्ष पद के लिए आज अपना नामांकन दाखिल किया इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक वकील मौजूद रहे। नामांकन के साथ उन्होंने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। व्यास की उम्मीदवारी के साथ ही लॉयर्स एसोसिएशन में चुनावी गतिविधियों ने गति पकड़ ली है। मनीष व्यास ने अध्यक्ष पद के लिए अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ हाइकोर्ट न्यू बिल्डिंग परिसर के चुनाव कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थक वकीलों ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी भी की।
गौरतलब है कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में मनीष कुमार व्यास राजस्थान सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे। इस कारण वे वकीलों में लोकप्रियता के शिखर पर है और उनके अच्छी पकड़ भी है। कानून के ज्ञाता होने के साथ-साथ उनके व्यक्तिगत संबंध भी सभी अधिवक्ताओं से अच्छे हैं इसलिए मनीष व्यास की उम्मीदवारी ने नए समीकरण पैदा कर दिए हैं। ज्ञात रहे लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव/मतदान 11 दिसम्बर को होंगे।


