नत्थूसर गेट पानी टंकी मोहल्ला विकास मंच, बीकानेर

प्रशासन

क्षतिग्रस्त रोड़, नालियां बनाने और सीवरेज लाइन डलवाने की मांग

बीकानेर // नत्थूसर गेट बाहर स्थित अग्रवाल समाज बगेची से स्कूल के पास वाली पुरानी एवं सार्वजनिक गली जो की लम्बे समय से टूटी-फूटी है। जिससे परेशानियां है। इस सार्वजनिक गली में ब्लॉक लगाने एवं नाली बनाने के संदर्भ में पूर्व में भी नगर निगम से आग्रह किया गया था। मोहल्लेवासियों ने आज नगर विधायक जनसुनवाई केंद्र में इस बाबत निवेदन किया है।

मोहल्लेवासियों द्वारा इसके साथ-साथ उदय गिरी जी समाधि स्थल से त्रिपुरा सुंदरी मंदिर तक जाने वाली गली में भी ब्लॉक व नाली बनाने के साथ नत्थूसर गेट पानी की टंकी चौराहे से अग्रवाल समाज बगेची हांडीकुंडी एवं उदयगिरी समाधि स्थल तक सीवरेज डलवाने की भी मांग की है। इस दौरान जनसुवाई केंद्र पर राजेश रंगा, आशाराम, रामकुमार पुरोहित, भागीरथ कल्ला, भवानी शंकर, पुष्पेन्द्र, तोलाराम सारण, कार्तिक, कन्हैयालाल सोलंकी, गिरिराज, पुखराज, राधाकिशन आदि शामिल हुए।

मोहल्लेवासियों ने नगर निगम आयुक्त से भी मांग की है कि इन सार्वजनिक इलाके में पुरानी गली में शीघ्र ब्लॉक, नालियां एवं सीवरेज लाइन डलवाने हेतु कार्यवाही करें। ताकि आमजन, दर्शनार्थी, विद्यार्थियों एवं मोहल्लेवासियों को राहत मिल सके।