महिला दिवस पर 8 मार्च को आयोजित होगा श्री विश्वकर्मा महिला शक्ति संगम

समाज

पूर्व महापौर सुशीला कंवर ने किया पोस्टर का विमोचन

बीकानेर // 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुथार समाज की महिलाओं द्वारा समाज की महिलाओं के उत्थान एवं मार्गदर्शन के लिए श्री विश्वकर्मा महिला शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के पोस्टर का अनावरण पूर्व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने किया। कार्यक्रम प्रभारी अनू सुथार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन। किया जाएगा।

उन्हांने बताया कि इस दौरान महिला उत्थान हेतू राजकीय योजनाओं के लाभ, महिला प्रतिभा सम्मान समारोह, फाग उत्सव सौन्र्दय एवं महिला परिधान प्रतियोगिता, आसु भाषण प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम होगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की महिलाओं को एक मंच उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि उनकी प्रतिभा और हुनर को निखारा जा सके। पूर्व महापौर सुशीला कंवर ने बताया कि समाज की महिलाशक्ति द्वारा अपनी माताओं, बहनों और बेटियों के लिए यह पुनीत आयोजन किया जा रहा है। सभी आयोजक बधाई के पात्र हैं। ऐसे आयोजन महिलाओं को अग्रिम पंक्ति में लाते हैं। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी अनु सुथार के साथ उनकी पूरी टीम जिसमें डॉ संतोष सुथार, जय माला विश्वकर्मा , शिवानी सुथार ;कौशल्या सुथार, मघा सुथार,बसंती सुथार, संजू सुथार उपस्थित रही।