राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा
नागौर // राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत नागौर द्वारा विद्यालय में उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता जांच और विद्यालय संबंधी अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई है। इस हेतु जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया है। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत नागौर द्धारा मांग की गई कि विद्यालय को उपलब्ध कराई गई विज्ञान दुग्ध,खेल संबंधी अन्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच करते हुए खराब सामग्री उपलब्ध करवाने वाली फॉर्म को ब्लैक लिस्ट करते हुए सख्त कार्रवाई की जाए।
शिक्षक नेता अर्जुनराम लोमरोड ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में विद्यालयों को उपलब्ध करवाई जा रही खेल सामग्री की बहुत निम्न स्तर की है ,जो किसी भी स्थिति में छात्रों व खेल उपयोगी नहीं है साथ ही खेल सामग्री पर्व की भांति राशि विद्यालय को दी जाए ताकि प्रबंध समिति द्वारा विधालय परिवेश व गतिविधियों के सन्दर्भ में छात्र उपयोग की सामग्री खरीदी जा सके क्योंकि विद्यालय में अलग-अलग खेल हेतु अलग अलग खेल सामग्री की आवश्यकता रहती है। वर्तमान में विद्यालयों को उपलब्ध करवाई जा रही है खेल सामग्री की गुणवत्ता निम्न स्तर होने के कारण सामग्री को पुनः संबंधित फर्म को लौटाई जाए अन्यथा विद्यालय को उपलब्ध करवाई जा रही खराब सामग्री के विरोध में संघ को मजबूरन आंदोलन करना होगा,जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। मि डे मील को ऑनलाइन सिम पोर्टल को शाला दर्पण पोर्टल पर स्थानांतरित किये जाने की मांग रखी गई । विद्यालय में सत्र पर्यंत किए जाने वाले कार्यों और गतिविधियों को सत्र से पूर्ण शिविर पंचाग में जोड़ा जाए, पंचाग के अलावा बार-बार अलग कार्य और गतिविधियां करवाने का आदेश नहीं थोपे जाए। सभी विद्यालयों में सत्र शुरू होने से पूर्व समय पर पुस्तक और कार्य पुस्तिका एक साथ पहुंचाई जाए।
ये रहे मौजूद
जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल में अर्जुनराम लोमरोड के साथ जिला संधर्ष समिति संयोजक बहादुर राम खिलेरी, जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश सेन, उपशाखा अध्यक्ष हरजीत काला, मंत्री देवेन्द्र कुङी, कार्यालय मंत्री संजय कुमार व्यास, संयुक्त मंत्री भरत सेन, गंगा सिंह राजपुरोहित, मेघाराम, हरवीर, परमेश्वर गोदारा, किशनदान रतनु आदि मौजूद रहे।
