एमडीएच के मसाला किंग सुरेश राठी के 63वें जन्म दिन पर 311 यूनिट रक्त संग्रहित, बना अनूठा रिकॉर्ड

समाज

माहेश्वरी पंचायत पोल में रक्तदान महाशिविर में रक्तदान करने उमडे शहरवासी


नागौर //
सौम्यता व सरलता की प्रतिमूर्ति कहे जाने वाले एमडीएच के मसाला किंग सुरेश राठी के 63वें जन्म दिन के अवसर पर नागौर शहर में रक्तदान का अनूठा रिकॉर्ड बना। समाजसेवी राठी के जन्म दिन के मौके पर माहेश्वरी समाज के रक्तदान शिविर में शहरवासी उमडे और एक ही दिन में 311 यूनिट रक्त का संग्रहण कर अनूठा रिकॉर्ड बना दिया। रक्तदान में समाज की महिलाएं भी पीछे नहीं रही। हर कोई समाजसेवी सुरेश राठी के जन्मोत्सव पर रक्तदान को आतुर नजर आया। इस रक्तदान शिविर में माहेश्वरी समाज सहित सभी समस्त समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माहेश्वरी पंचायत पोल में मुख्य अतिथि मांगीलाल भैया द्वारा सुबह 9.30 बजे दीप प्रज्जवलन कर किया गया। डॉ. बी.एल. भूतड़ा ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए सभी को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात् सायं 5.30 बजे तक चले इस महाशिविर में कुल 311 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं हेतु भोजन, चाय एवं ज्यूस की व्यवस्था की गई। शिविर में लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डॉ. अमित राठी ने अपना रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। इसमें महिलाओं ने भी रक्तदान कर ये संदेश दिया कि नारी शक्ति सदैव हर कार्य में आगे है। प्रत्येक रक्तदाता को मोमेण्टो व हेलमेट प्रदान किया गया। इस कार्य हेतु जिला स्तरीय अस्पताल जे.एल.एन. एवं लाइफ लाइन ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण कर सराहनीय कार्य किया। दोनों टीमों के प्रत्येक सदस्य को मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया।

शिविर में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मध्य राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष गोपीकिशन बंग मेड़तासिटी, मध्य राजस्थान प्रादेशिक युवा संगठन के अध्यक्ष मधुर गिलड़ा डेगाना, जिला सभा के अध्यक्ष सत्यनारायण भण्डारी नागौर, तहसील सभा के अध्यक्ष विक्रम कासट नागौर, पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सुरेन्द्र रान्दड़ मकराना, प्रदेश सभा के खेलमंत्री सुरेश झंवर, जिला सभा के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश झंवर, भामाशाह बंशीलाल राठी खींवसर, माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा, माहेश्वरी पंचायत संस्थान, महेश युवा संघ, माहेश्वरी महिला संगठन की पूरी टीम उपस्थित रही। सभी अतिथियों का तिलक लगाकर, माला, दुपट्टा व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मदनमोहन बंग ने बताया कि संगठन की टीमों व अतिथियों द्वारा सुरेश राठी एम.डी.एच., शरद राठी एवं समस्त राठी परिवार का तिलक लगाकर, माला, साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सुरेश राठी को स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया। कार्यक्रम में माहेश्वरी पंचायत संस्थान के मदनमोहन बंग, पुरूषोतम बंग, नारायण चाण्डक, नन्दकिशोर लोहिया, संतोष लोहिया, ओम लोहिया, मुकेश लोहिया, रमेश असावा, महेश अटल, किशन अटल, गिरीराज सोनी, महिला संगठन के सरिता तापड़िया, प्रमिला बंग, किरण भण्डारी, रामी कलंत्री, संगीता डागा, हेमा भण्डारी, संतोष असावा, गायत्री हिंगिया, लक्ष्मी लोहिया, माधवी लोहिया, हीरा डागा, कृष्णा बजाज, अनु बंग, मंजू तापड़िया, महेश युवा संघ के जितेन्द्र सोनी, नवनीत अटल, भरत अटल, अमित अटल, रिषभ मून्दड़ा, भरत राठी, शरद राठी, गिरीराज लढ़ा, गिरीश गिलड़ा, गोपाल मून्दड़ा, गोविन्द मून्दड़ा, लक्ष्मीकान्त ईनाणी, शैलेश राठी, निखिल जाजू, पवन झंवर, अभिषेक सारड़ा, रमाकान्त सारड़ा, रवि डागा, सचिन लोहिया, शुभम बजाज, विकास खड़लोया, महेश लोहिया, रवि सारड़ा सहित विशेष सहयोगी संजय चाण्डक, दिनेश अटल, गोपाल सोनी, श्रवण लोहिया, नवनीत लोहिया, नेमीचन्द जाजू, मुरली मनोहर मून्दड़ा आदि उपस्थित रहे। समापन समारोह में माहेश्वरी महिला संगठन की टीम ने सामूहिक नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी। माहेश्वरी जिला सभा के अध्यक्ष सत्यनारायणजी भण्डारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन महेश अटल व अशोक मून्दड़ा ने किया।