विद्या आरंभ संस्कार : 26 नन्हे बालक बालिकाओं का हुआ पाटी पोथी पूजन

शिक्षा

बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती जयंती मनाई

नागौर // शारदा बाल निकेतन विद्यालय में आज बसंत पंचमी के अवसर पर छोटे-छोटे बालक बालिकाओं का विद्यारंभ संस्कार गुरुकुल पद्धति के साथ संपन्न किया गया। इस मौके पर चारों वेदों की पूजा भी की गई तथा पाटी पोथी पूजन भी किया गया।

प्रधानाचार्य कमला चारण ने बताया कि सरस्वती जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष विद्यारंभ संस्कार गुरुकुल की पद्धति के अनुसार छोटे-छोटे भैया बहनों का किया जाता है। इस मौके पर सरस्वती यज्ञ का आयोजन भी अभिभावकों और आचार्यों की मौजूदगी में पंडित सीमा मिश्र द्वारा संपन्न करवाया गया। इस मौके पर पहली बार विद्यालय में प्रवेश के साथ 26 भैया बहनों ने इस विद्यारंभ संस्कार के अंतर्गत पाटी का पूजन किया और छोटे-छोटे भैया बहनों को पाटी पर ओम अंकित करके विद्या का शुभारंभ करवाया।

हवन में दी मंत्रो के साथ आहुतियां

उच्च प्राथमिक भाग की प्रधानाचार्य अरुणा दहिया ने बताया कि इस सरस्वती यज्ञ में 11 जोड़ों ने आहुतियां दी तथा आज 26 भैया बहनों का नव प्रवेश हुआ कार्यक्रम में 50 से अधिक अभिभावक मौजूद रहे।
इस अवसर पर अभिभावक पुष्प सिंह, अनिल चौधरी, बाबू सिंह, देवानंद, मोहित बागड़िया, मुकेश भाटी, भरत कुमावत, हुकमीचंद, राहुल, मोहित, शिवलाल, कैलाश, मुकेश पवांर, मनीष, बुद्धाराम, अंजू मारू, ममता शर्मा, उषा शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, पल्लवी गहलोत, ममता अग्रवाल, सुशीला, प्रवीणा, शोभा, नीलम, प्रीति सोनी, पुष्पा चौधरी, प्रियंका पाठक, विमला, विनीता, पुष्पा, संगीता, सरोज, कैलाश, रामकंवरी, कविता, पूजा, विमला, कंचन, मेघराज राव सहित बड़ी संख्या में अभिभावक तथा आचार्य बंधु भगिनी यज्ञ में मौजूद रहे।