55 हजार रुपयों से भरे पर्स को लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय

समाज

शौर्य होटल के संचालक ने दिखाई ईमानदारी

बीकानेर // रानी बाजार पुलिया के पास स्थित शौर्य होटल के संचालक ने आज 55 हजार रूपयों से भरे एक पर्स को लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया। इस पर्स में 55000 ₹ थे तथा दो युवतियां इस राशि से बाजार में दीपावली की शॉपिंग करने निकली थी मगर यह पर पर्स कहीं पर गिर गया जो शौर्य होटल के संचालक को मिला। उन्होंने उसमें रखे कार्ड के आधार पर युवतियों से संपर्क कर उन्हें 55000 से भरा पर्स लौटा कर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया।

शौर्य होटल के संचालक पूर्व पार्षद मनोज बिश्नोई के भतीजे राकेश बिश्नोई और अनिल पूनिया ने
ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर मिले उस पर्स को उसके असली हकदारों को होटल बुलाकर दिया। राकेश बिश्नोई ने बताया कि यह पर्स रांगड़ी चौक निवासी तपस्या ओर प्रियंका पंवार का था। जो बाजार खरीदारी करने निकली थी और अचानक उनका यह पर्स होटल के सामने गिर गया। राकेश की नजर इस पर पड़ी और तुरंत उन्होंने उठाकर देखा तो इसमें रुपए थे। साथ एक कार्ड भी था जिस पर नंबर लिखे थे। इन नंबरों के आधार पर उन्होंने फोन कर प्रियंका और तपस्या को बुलाया। इन दोनों युवतियों ने राकेश और अनिल का धन्यवाद भी दिया।