शिक्षाविद ठोलिया को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों हेतु डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा

आसपास शिक्षा

कल्पना चावला इंटरनेशनल स्कूल के फाउंडर संस्थापक एवं मुख्य प्रबंध निदेशक है कृपाराम ठोलिया

अक्षय चतुर्वेदी

जायल // शिक्षा के क्षेत्र में सम्पूर्ण नागौर जिले में अंग्रेजी माध्यम की गुणवत्ता मूलक शिक्षा, उत्कृष्ट खेलकूद, बेहतरीन सामाजिक सरोकारों व उच्च नैतिक मूल्यों के साथ एक अलग पहचान बनाने वाली संस्था कल्पना चावला इंटरनेशनल स्कूल के फाउंडर संस्थापक एवं मुख्य प्रबंध निदेशक कृपाराम ठोलिया को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों हेतु Social Awareness and Peace University (SAPU) Pune, Maharashtra के द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया है। यह यूनिवर्सिटी सामाजिक जागरूकता, शिक्षा और शांति के क्षेत्रों में USA स्थित फ्लोरिडा के GSA कॉउन्सिल से संचालित है। साथ ही कल्पना चावला स्कूल को बेस्ट इंस्पिरिंग बिज़नेस अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें संस्था की को फाउंडर श्रीमती नैनी देवी ठोलिया को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जायल विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र चौधरी व स्टाफ ने सम्मान समारोह आयोजित किया विद्यालय के निदेशक कृपाराम ठोलिया, विद्यालय के हॉकी व फुटबोल प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

गौरतलब है कि कृपाराम ठोलिया लंबे समय से शिक्षा से जुडे हुए हैं। उन्होंने ग्रामीण इलाकों के बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर एक सपना देखा और उस सपने को साकार करने के लिए वे अपनी संस्था में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। संस्था का परीक्षा परिणाम भी हमेशा अच्छा रहा है। यही वजह है कि ठोलिया एक शिक्षाविद के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। अनेक लोगों ने डाक्टरेट की उपाधि मिलने पर ठोलिया को बधाई व शुभकामनाएं दी है।